अधिवक्ता संघ सभागार के विशेष कक्ष में हुई बैठक, रखे गए प्रस्ताव
हमीरपुर। बुधवार को अधिवक्ता भवन के विशेष कक्ष में जयकरन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में एल्डर्स कमेटी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव रखे गए और सुझाव भी दिए गए।
बैठक में शैलेंद्र कुमार सचान महामंत्री बार एसोसिएशन हमीरपुर के संबंध में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि महामंत्री बार काउंसिल आफ उप्र को भी अवगत कराएं तथा पूर्व महामंत्री को नोटिस दें तथा उनके अनुपालन न करने पर उपयुक्त वैधानिक कार्रवाई करें। बैठक में प्रार्थना पत्र द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित एडवोकेट ने प्रस्ताव पास किया गया कि जून का माह आने वाला है, जिसमें सिविल कोर्ट का अवकाश एक माह रहता है। अधिकांश अधिवक्ता बाहर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में सदस्यता सूची तैयार करने में कठिनाई आ सकती है। ऐसे में 29 मई से 29 जून तक एक माह का समय इस निर्देश के साथ बढ़ाया जाता है। आगामी 30 जून तक बार का नवीनीकरण व सदस्यता सूची तैयार कराकर शीघ्र एल्डर्स कमेटी को सौंप दें। ताकि चुनाव शीघ्र संपन्न कराया जा सके। सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सदस्यता सूची एल्डर्स कमेटी को 30 जून तक हर हाल उपलब्ध कराने पर चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएगी। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति पर विचार करते हुए सर्व सम्मति से सह प्रस्ताव पास किया गया कि सभी सदस्य एल्डर्स कमेटी से अनुरोध किया जाता है कि वह 30 जून की बैठक में उपस्थित होने का प्रयास करें ताकि उनके बहुमूल्य विचारों पर विचार किया जा सके। बैठक में नारायन सिंह एडवोकेट सदस्य, क्रांति कुमार सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट