नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि सुदर्शन धर्मशाला का वर्चुअली किया शिलान्यास
समाज के शैक्षिक व सामाजिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: एके शर्मा
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर के रायपुरवा क्षेत्र में निर्माणाधीन महर्षि वाल्मीकि सुदर्शन धर्मशाला भवन का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया यह भवन हरिजन सहायक समिति द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों सहित समस्त समाज के शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को गति देना है इस अवसर पर मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक भवन समाज में एकता, समरसता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जैसे महान ऋषि और समाज सुधारक के नाम पर निर्मित यह भवन सामाजिक नवनिर्माण का सशक्त माध्यम बनेगा और समाज को नई दिशा प्रदान करेगा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भवन के पूर्ण होने के बाद यहां विवाह एवं अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों, तथा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, मार्गदर्शन कक्षाएं और शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इससे समाज के प्रतिभावान युवक-युवतियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और उनका आत्मविश्वास सुदृढ़ होगा उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार किसी भी समाज की प्रगति की नींव होते हैं। इस भवन के माध्यम से संचालित होने वाली शैक्षिक गतिविधियों से समाज के होनहार बालक-बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे प्रदेश व देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे मंत्री ए.के. शर्मा ने विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई द्वारा भवन निर्माण हेतु प्रदान की गई ₹25 लाख की सहयोग राशि की सराहना करते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियों द्वारा किए गए ऐसे सहयोग समाज सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने हरिजन सहायक समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लिए इस तरह की पहल प्रेरणादाई है मंत्री ए.के. शर्मा ने भवन निर्माण से जुड़े पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भवन आने वाले समय में समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और सामाजिक सद्भाव को और अधिक सुदृढ़ करेगा इस अवसर पर कानपुर नगर की मेयर प्रमिला पांडेय, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश हजारिया अध्यक्ष रामगोपाल समुद्रे मुन्ना हजारिया मुन्ना पहलवान बबलू खोटे रामस्वरूप सुरेश भारती विनय सेन राकेश ताराचंद श्रीकांत बृजेंद्र मां कोरिया डीडी सुमन हरभजन बउवा वाल्मीकि लाल डोरी शिवराम मांकोरिया सुनील हजारिया विनोद लाला अशोक भारती सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आपदा प्रबंधन पर 500 कैडेटों को किया गया प्रशिक्षित। सही समय पर मदद बचा सकती है किसी का जीवन। कर्नल अभिषेक सिंह
महाराष्ट्र से चलकर साईं दरबार बिठूर पहुँची चरण पादुका, दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जीएसवीएम में तरंग’ का दूसरा दिन: कला, साहित्य और रॉक संगीत का महासंग्राम
ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कला और आर्किटेक्चर का संगम ‘IDEA’25’ का भव्य आयोजन
आईआईटी मेट्रो स्टेशन को ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ राष्ट्रपति ने ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के लिए यूपीएमआरसी को किया सम्मानित 