नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट

हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव में गत छह जून का नमामिगंगे कर्मचारियों के मारपीट का वीडीयो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लीकेज सही करते समय पत्योरा के शिवरामपुर मजरे के कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें महिलाओं ने भी कसर नहीं छोड़ी और डंडों से पीटती नजर आईं। पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने एक न सुनी। जब काम कर रही सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो किसी तरह से पीड़ित को बचाकर चौकी लाए। जहां चौकी बंद होने पर वह फोन करने लगे। तभी उक्त ग्रामीण वहां भी पहुंच गए और चौकी के बाहर मारपीट करने लगे। चौकी पुलिस के आने पर उक्त ने जमकर ड्रामा किया। किसी तरह समझा-बुझाकर मामला सांत किया गया। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई तहरीर नही दी है।