आपदा प्रबंधन पर 500 कैडेटों को किया गया प्रशिक्षित। सही समय पर मदद बचा सकती है किसी का जीवन। कर्नल अभिषेक सिंह
एनसीसी से राष्ट्र प्रेम की भावना का होता हैं विकास।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वधान में 103 यू पी एनसीसी, एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के अंतर्गत सन्युक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 209 कमांडिंग ऑफिसर /कैम्प कमांडर कर्नल अभिषेक सिंह 103 यूपी एनसीसी बटालियन के मार्गदर्शन में पुराना राजपूत कॉम्प्लेक्स कैंट में लगभग कैडेटों 500 को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस और डॉ परवेज अख्तर आजीवन सदस्य रेडक्रॉस,पीएलवी, ने दिया रिटायरड स्कवाडन लीडर डाक्टर सुनीत गुप्ता जी ने सीपीआर का डेमो दिया सीपीआर की उपयोगिता पर विशेष बल दिया डॉ परवेज अख्तर और लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया जिसमे कैडेट को मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया प्राथमिक के दौरान लखन शुक्ला ने टू हैंडसीट थ्री हैंडसीट तथा फोर हैंडसीट बोरियो से स्ट्रेचर तथा कम्बल से स्ट्रेचर बना कर रेस्कू कर घायल को ट्रांसपोर्ट करने का तथा लाइव फायर पर डेमो दिया गया कोल्ड स्ट्रोक, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए क्या करे क्या न करे पर चर्चा की गई डॉ परवेज अख्तर ने विधिक साक्षरता और साइबर अपराध नशा मुक्ति विषय पर जानकारी भी दी इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कैंप कमांडर कर्नल अभिषेक सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल ललिताभ राम कृष्णन सूबेदार सुनील कुमार शर्मा,पूर्व कैडेट विजय लक्ष्मी एनओ, एनसीसी कैडेट आदि उपस्थित रहे।

महाराष्ट्र से चलकर साईं दरबार बिठूर पहुँची चरण पादुका, दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जीएसवीएम में तरंग’ का दूसरा दिन: कला, साहित्य और रॉक संगीत का महासंग्राम
ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि सुदर्शन धर्मशाला का वर्चुअली किया शिलान्यास
कला और आर्किटेक्चर का संगम ‘IDEA’25’ का भव्य आयोजन
आईआईटी मेट्रो स्टेशन को ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ राष्ट्रपति ने ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के लिए यूपीएमआरसी को किया सम्मानित 