एक माह में 90 ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई, 39 किए सीज
हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर मई माह में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की गई और 90 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें 39 सीज किए गए और 75 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि इस अभियान के क्रम में टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगरौठ, चिकासी, टोला खंगारन मार्ग, चंडौत, बिंवार, सुमेरपुर रोड, कुरारा रोड पर चेकिंग करते हुए 90 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें से 39 ओवरलोड वाहन बंद किए गए और 75 लाख रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया है। इस महीने नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर चलने वाले 94 ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 26 वाहन सीज किए गए और 280000 रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया है। अप्रैल व मई दोनों महीने मिलकर 200 ओवरलोड वाहन पकड़े गए। जिनसे कुल 1.54 करोड़ रुपये प्रशमन शुल्क एवं सभी प्रकार के वाहनों से कुल 1.75 करोड़ रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया है। वहीं लगातार ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट