आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर

आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की मौत, एक गंभीर
हमीरपुर। जिले में अलग अलग स्थानों शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की दर्दनाक मौत हो कई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे सदर विधायक ने मृतक परिवारों को ढांढस बंधाया है। वहीं इस घटना से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है।
सुमेरपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार प्रजापति की पत्नी 35 वर्षीय राधा बकरियां लेकर खेतों में गई थी। तभी शाम चार बजे बिगड़े मौसम के बाद गिरी आकाशीय बिजली से उसकी खेत पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना में सदर कोतवाली के मजरा महमूदपुर में हुई जहां घर के आंगन में खेल रहे बच्चे सात वर्षीय अनुभव सचान पुत्र सतीश व उसकी चाची अनीता के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे अनुभव की मौके पर ही मौत हो गई व चाची गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। बच्चे की मां रो रोकर बेहाल हो गई है। मृतक के चाचा धर्मेंद्र ने बताया कि अनुभव दो भाई थे जिसमें वह छोटा था व कक्षा चार में पढ़ता था। आकाशीय बिजली उसके सिर पर गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सदर विधायक मनोज प्रजापति ने दोनो परिवारों को ढांढस बंधाया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।