कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी

हमीरपुर (सुमेरपुर)। शनिवार को घोषित नीट परीक्षा परिणाम में कस्बे की एक छात्रा ने 83.61 फीसदी अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। इससे घर परिवार में हर्ष का माहौल है।
सुमेरपुर कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाले सगीर खान ठेकेदार की पुत्री सायना खान ने नीट प्रवेश परीक्षा में प्रथम बार में ही सफलता अर्जित करके घर परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रा ने 720 के सापेक्ष 602 अंक प्राप्त कर 83.61 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसकी सफलता पर घर परिवार में हर्ष का माहौल है। परिणाम आते ही छात्रा की मां नफीसा एवं पिता सगीर खान ने मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि परिवार में प्रथम बार किसी के डॉक्टर बनने की राह प्रशस्त हुई है। सायना तीन भाइयों के मध्य इकलौती बहन है।