पिचकारी, रंग-गुलाल की जमकर हुई बिक्री, बाजारों में रही भीड़
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । होली को लेकर बाजारों में खूब उल्लास दिखा और रंग-गुलाल पिचकारी आदि की जमकर खरीददारी हुई। और बच्चे भी होली को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह भी इस होली के रंगों में सराबोर होना चाह रहे हैं। जिसके लिए वह विभिन्न प्रकार की पिचकारियां, रंग और गुलाल खरीद रहे हैं। बच्चे आकर्षक मुखौटे भी ले रहे हैं। जिन्हें चेहरे में लगाकर वह होली खेंलेंगे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा। होली को लेकर रंग और गुलाल का बाजार सज गया है। जहां पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ भी उमड़ रही है। लोग अपने बच्चों को लेकर रंग और गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में सजी छोटा भीम, पुष्पाराज, स्पाइडर मैन, त्रिशूल, हथौड़ा, कुल्हाड़ी पिचकारियों बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसके साथ ही बिल्ली, शेर, लोमड़ी, स्पाइडर मैन के मुखौटे भी जमकर बिक रहे हैं। युवाओं को गुलाल सिलिंडर पसंद आ रहा है। जिसकी खरीदारी हो रही है। दुकानदार उत्कर्ष पुरवार उर्फ ईशू ने बताया कि इस वर्ष हर्बल रंगों व गुलाल से दुकान सजाई गई है। अच्छा खासा कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा बच्चे व युवा होली की खरीदारी कर रहे हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट