होली और जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, 16 सेक्टर व 51 जोन में बांटा जिला
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी तरह का कहीं माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने पूरी व्यवस्था कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 16 सेक्टर व 51 जोन में बांटा गया है।
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण पुलिस अलर्ट है। सभी थानों में इस संबंध में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कराई गई थी और लोगों से अपील भी की गई। वह आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। किसी भी तरह की अफवाह में न आएं। एसपी ने बताया कि होलिका दहन को लेकर सभी स्थलों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को होने वाली नमाज के मद्देनजर भी सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा रहेगा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। जहां पर ज्यादा होली खेली जाती है वहां पर भी स्थान को चिह्नित कर पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कुछ स्थानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।
हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए लगाई गई स्पेशल क्यूआरटी
एसपी ने बताया कि जो भी त्योहार में हुड़दंग या हंगामा करता है उसको बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए स्पेशल क्यूआरटी लगाई गई हैं। जो भ्रमणशील रहेंगी। होली वाले दिन सुबह चार बजे से पोस्टर पार्टी सभी जगह भ्रमण करेगी और फिर सारा दिन क्यूआरटी टीमें सक्रिय रहेंगी। थाना पुलिस के साथ साथ कोबरा टीम व मोबाइल टीमों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही पीआरटी की भी स्पेशल टीमों को तैयार किया गया है जो चिह्नित स्थानों पर तैनात रहेंगी। इसके अलावा जहां पर यातायात अधिक है वहां पर भी फोर्स व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। सभी जगह पैदल मार्च भी निकाला जा रहा है और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में खास चौकसी बरती जाएगी।
सदर कोतवाली पांच सेक्टर व ललपुर थाना तीन सेक्टर में बंटा
एसपी ने बताया कि होली के मद्देनजर जिले को कुल 16 सेक्टर व 51 जोन में बांटा गया है। जिसमें सदर कोतवाली को पांच जोन में बांटा गया है और कुरारा को छह, सुमेरपुर को आठ, ललपुरा को तीन तथा इसी तरह से अन्य थानों को भी जोन में बांटा गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 