श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 33 वें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
श्री श्याम जी सखा मण्डल (पंजी.), कानपुर द्वारा श्री बाला जी परिवार सेव्य मण्डल ट्रस्ट के (विशेष सहयोग) से 33वां विशाल रक्तदान शिविर कल सलेमपुर बाला जी मंदिर, रूमा में आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुरेंद्र गुप्ता (गोल्डी मसाले ) एवं मनोज अग्रवाल के कर-कमलो द्वारा श्री श्याम प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात रक्तदान पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी प्रथम पंक्ति में महाराज अनूप शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया एवं रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के लोगो में रक्तदान करने के प्रति उत्साह दिखाया महिलाओ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, कई परिवार रक्तदान शिविर में ऐसे शामिल हुए जिनके पूरे परिवार ने रक्तदान किया एवं रक्तदान के लिए लोगो को प्रेरित भी किया।रक्तदाताओ को सम्मानित करने के लिए मण्डल द्वारा श्याम प्रभु का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।
मण्डल के प्रशांत अग्रवाल द्वारा यह जानकारी दी गयी की श्री श्याम जी सखा मण्डल द्वारा पिछले 17 वर्षो से 32 सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है, जिसमे अभी तक 3667 यूनिट रक्त जरूरतमंद लोगो को नि:स्वार्थ रक्त उपलब्ध करा कर मदद की गयी है, मण्डल द्वारा सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ो को रक्त मुहैया कराने में प्राथमिकता दी जाती है, ताकि समाज के गरीब एवं असहाय वर्गों के लोगो की मदद की जा सके।रक्तदाताओ द्वारा 29 यूनिट रक्त एकत्रित करके यू. एच. एम. ब्लड बैंक को प्रदान किया गया।
शिविर में मनीष कुमार शर्मा, निखिल रूहिया, अंकित अग्रवाल, प्रशान्त अग्रवाल, राम कृष्ण पाण्डेय, मोदक विजय बेरीवाल, तरुन गुप्ता, मुकुन्द अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, राजेश शर्मा, गोपाल बगड़िया आदि संस्था के सभी सम्मानित सदस्य उपस्तिथ रहे ।

मोतीझील में धूमधाम से मनाया गया जगत गुरु नानक देव का 556वाँ प्रकाशोत्सव
मोतीझील में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने किया प्रतिभाग, टेका मत्था
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ अनीता गुप्ता 6 नवंबर को करेंगी महिला जनसुनवाई
निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सरसैयाघाट एवं बिठूर घाट का निरीक्षण किया 