गाजे बाजे से निकला गरुण ध्वज, कलाकारों ने बांधा समां
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कस्बा कुरारा में होली के बाद दूज को ऐतिहासिक गरुण ध्वज को गाजे बाजे के साथ निकाला गया। गौर वंश को विजय ध्वज राजा हम्मीर देव ने युद्ध में विजय पाने के उपरांत दिया था। यह प्राचीन परंपरा आज भी चली आ रही है।
कस्बा कुरारा में प्राचीन ऐतिहासिक विजय गरुण ध्वज शान से कस्बा में निकलने की परंपरा आज भी चली आ रही है। होली के बाद दूज के इस ध्वज का पूजन करने के बाद कस्बा में गाजे बाजे के साथ निकलने की परंपरा आज भी जीवंत है। कस्बा निवासी शिवम सिंह गौर उर्फ बाबा ने बताया कि हम्मीर देव राजा के ऊपर किसी राजा ने चढ़ाई कर दी। तब उन्होंने राजगढ़ राजस्थान स्टेट से सहयोग मांगा। तब राजगढ़ स्टेट के युवराज सिहल देव व बीसल देव ने अपनी सेना लेकर युद्ध में भाग लिया। तथा विजय प्राप्त किया। जिसमे बीसल
देव को विजय निशान गरुण ध्वज तथा सिंहल देव को विजय निशान नगाड़ा भेंट
दिया गया था।तथा राजा हम्मीर देव ने अपनी पुत्री रामकुंवर की शादी वीसल देव के साथ किया तथा बारह गांव दान में दिए थे। जिसमे इनके लिए कुम्हुपुर में रहने के लिए दिया गया था। इनके नौ पीढ़ी तक एक एक संतान हुई। 9वी पीढ़ी में हरिहर देव के नौ संतान हुई। जिसमे कोणार्क देव को कुरारा की गद्दी दी गई थी। तथा रिठारी, जल्ला, चकोठी, पारा, कंडौर, पतारा, झलोखर, टीकापुर, बहदीना, कुम्हूपुर, बेजइस्लामपुर गांव में गौर वंश निवास करते थे। तथा दूज के दिन हरेहठा पतारा में जलसा होता था।जिसमे सभी बारह गांव के गौर एकत्र होते थे। कोणार्क देव के दो पुत्र हुए महल देव व खान देव इनके वंशज आज भी कुरारा में निवास करते है। वही लोग इस परंपरा को जीवंत किए है। प्रतिवर्ष इस विजय निशान गरुण ध्वज को शान से निकलने की परंपरा है। कार्यक्रम संयोजक दयाशंकर द्विवेदी उर्फ गुल्ली महाराज ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिन रामलीला व दो दिन नौटंकी का कार्यक्रम संपन्न होता है। विजय ध्वज निकलने के दौरान रज्जन सिंह गौर, शिवम सिंह बाबा, जसवंत सिंह, ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, धर्मेद्र सिंह, गोपाल पालीवाल, सहित आसपास गांवों के लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 