शादी के लिए सिरफिरे ने अपने ही घर में की तोड़फोड़, लगाई आग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शादी न होने से परेशान एक युवक के हाई प्रोफाइल ड्रामे से उथल-पुथल मचा दी। और घर में आग लगा ली और सामान फेंकना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने मुहल्ले वालों के सहयोग से आग बुझाई लेकिन तब तक घर में रखा काफी सामान जल चुका था।
कस्बे के मुहल्ला बांघा में गुरुवार को रमेश विश्वकर्मा के घर से धुआं निकलता दिखाई लोगों में खलबली मच गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमेश के पुत्र दिनेश ने शादी नहीं होने से नाराज होकर अपने घर में आग लगा दी है। इसके उक्त दिनेश ने छत से सामान भी फेंकना शुरू कर दिया। मुहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई लेकिन तब तक घर में रखा रमेश के बड़े पुत्र के दहेज का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। वहीं स्वजन दिनेश को शराब का आदी और मानसिक मंदित बता रहे हैं। बताया कि नशे में शादी की बात को लेकर अक्सर घर में लडाई झगड़ा करता था। थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। आग को बुझा दिया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 