लूट करने वाले को पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा, जिला अस्पताल भर्ती घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बदमाशों ने बीती 11 मार्च की शाम को बाइक सवार युवक को तमंचा लगाकर लूट लिया था। वहीं पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो सिजनौड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से तथा तीसरे को बुधवार की भोर तीन बजे मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। दोनों ओर से की गई फायरिंग में लुटेरे के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोरी मारी गई। जिससे वह काबू में आ सका। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नकदी, आधार, एटीएम कार्ड और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की है।
मौदहा थाने के प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के बड़ी देवी मंदिर के पास के पास रहने वाले अमित कुमार ने सोमवार की शाम को थाने में तहरीर दी थी कि वह मराठीपुरा मोड से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और तमंचा दिखाकर 7300 रुपये, आधार-एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन लूट लेकर भाग गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात जानकारी मिली कि लूट की घटना में शामिल दो बदमाश सिजनौड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश साहिल बाबू निवासी अरतरा मोड़ और सुबराती अहमद उर्फ शाकिर निवासी इलाही तालाब को बुधवार तड़के तीन बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि हमारा एक और साथी जमशेदउद्दीन जोकि कस्बे के चौधराना मुहल्ले में रहता है। हम तीनों ने मिलकर लूट की थी। वहीं साहिल बाबू से लूट के 2800 रुपये, एटीएम कार्ड तथा सुबराती अहमद उर्फ शाकिर से लूट का 2650 रुपये व आधार कार्ड बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों लुटेरों से सुराग लगने पर तीसरे लुटेरे जमशेदउद्दीन की तलाश शुरू की गई। इस दौरान जमशेदउद्दीन कम्हरिया से मौदहा की ओर आने की सूचना मिली। पुलिस टीम सक्रिय हुई और ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल से पहले पुलिया के पास एक बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने पर बाइक सवार ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया गया। पुलिस के जबावी फायर करने पर गोली अभियुक्त जमशेदुद्दीन के पैर में लगी। जिसे मौके से ही घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन तथा बाइक बरामद की गई। पुलिस टीम पर फायर करने वाले तमंचा व एक खोखा कारतूस व कारतूस भी बरामद किया गया है। बताया कि जमशेदउद्दीन के विरुद्ध पूर्व में चार मुकदमे कायम थे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 