प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं व युवतियों को एसडीएम ने बांटे प्रमाण पत्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार को नगर पालिका के रैन बसेरा में जीवन वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों व महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीएम शालिगराम मौजूद रहें। जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संस्था ने 5 अक्टूबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक ग्राम झलोखर एवं कलौलीतीर स्थित दो प्रशिक्षण केंद्रों पर तीन माह का उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक केंद्र पर 25-25 महिलाओं सहित कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हाथ कढ़ाई एवं सिलाई का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र से आए हुए लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर डा.एसके चक्रवर्ती, रामबाबू गुप्ता, आरजी सोनकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 