भाजपा जिलाध्यक्ष व डीएम ने लाभार्थियों को बांटी मुफ्त सिलिंडर की चेक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलिंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक रहे। जिनके द्वारा उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को निश्शुल्क सिलिंडर की चेक वितरित की गई। इस दौरान
लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो लोगों को गैस सिलिंडर की कमी हो जाती थी। हर हर घर में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर पहुंचो जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उज्जवला योजना के माध्यम से हर घर की महिला के आंसू पोंछने का काम किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आच्छादित राशनकार्ड लाभार्थियों के सापेक्ष लगभग 64 प्रतिशत लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। इसके साथ में ही जिन लाभार्थियों को ईकेवाईसी नहीं हुई है। उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिससे उक्त योजना का लाभ सभी को प्राप्त हो सके। इस मौके पर मुख्य अतिथि समेत डीएम व एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव ने उज्जवला योजना की लाभार्थी सोमवती, राजवती, रामजानकी, पुष्पादेवी, कुसमा समेत 50 लाभार्थियों की सब्सिडी चेक वितरण की। जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक गिरजाशंकर समेत मौजूद रहे। संचालन जलीस खान ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 