एआरटीओ ने 24 वाहनों का किया चालान व पांच को किया सीज
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने जिले के अलग अलग स्थानों में ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पांच वाहनों को सीज करने के साथ साथ 24 ओवरलोड वाहनों का चालान किया है। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए बीते दिनों सुमेरपुर रोड, ललपुरा, बजेहटा आदि क्षेत्रों से छह ओवरलोड वाहन पकड़े गए एवं उनसे तीन लाख रूपये जुर्माना जमा कराया गया। इसके आलावा छानी के समीप और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लोकेशन के सहारे जा रहे नौ वाहनों को पकड़ा गया। जिन पर छह लाख का जुर्माना आरोपित किया गया एक ओवरलोड गाड़ी सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया में सीज की गई। शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे से शनिवार की प्रातः साढ़े चार बजे तक ओवरलोड, बिना नंबर प्लेट के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुस्करा क्षेत्र से छिपाकर खड़ी कराई गई चार ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी गईं जिनको प्रयास करके मुस्करा थाने लाकर सीज किया गया। इसके अलावा जिटकरी, जलालपुर क्षेत्र से पांच ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी गई। जिसे तीन लाख से अधिक का प्रशमन शुल्क जमा कराया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 