जिले को मिले आठ नए डाक्टर, डीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने एवं स्वास्थ्य कार्यों में प्रभावी गति लाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट कक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा के आधार पर चयनित आठ एमबीबीएस डाक्टरों में से चार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। नियुक्ति पाकर चिकित्सकों के चेहरे में खुशी छा गई।
जिलाधिकारी ने सभी चयनित डाक्टरों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को नियुक्ति पत्र पाने वाले डाक्टरों में डा.तेजेंद्र सैन यादव, डा.कनिष्क माहुर, डा.माजिद अहमद खान, डा.मोहित प्रताप भारती शामिल हैं। अन्य चार चयनित डाक्टरों में डा.पलक गुप्ता, डा.अंजु नागवंशी, डा.कोमल सिंह, डा.रोजी कुमारी शामिल हैं। जिन्हें डाक अथवा अन्य माध्यमो से नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्र नाथ यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह अन्य संबंधित उपस्थित रहें।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 