महिला अस्पताल के शिविर में दी संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने की जानकारी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान के क्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में जिला महिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान उपजोन सह समन्वयक नीलम सचान के द्वारा एएनएम को आदर्श दिनचर्या, योग और ध्यान के बारे में बताया गया।
जिला महिला अस्पताल में एएनएम को दिए जा रहे प्रशिक्षण केे दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डा.दीपक यादव, मास्टर ट्रेनर डा.साबिया एवं महिला कल्याण विभाग की मोनिका गुप्ता की उपस्थिति में उपजोन सह समन्वयक नीलम सचान द्वारा आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के तहत एक जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें युवा दंपती गर्भ के ज्ञान और विज्ञान को समझें। इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर दैनिक जीवन में आदर्श दिनचर्या, योग, ध्यान, प्राणायाम को अपनाकर आदर्श संतान की प्राप्ति के लिए जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए आनलाइन व आफलाइन प्रशिक्षण भी चलाए जा रहे हैं। गर्भवतियों को गर्भकाल के दौरान मां की पाठशाला से जोड़कर पांच विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर ब्लाक सह समन्वयक माया सचान, ब्लाक समन्यवक प्रियंका, रानी, जयदेवी, रीती, स्वीटी, वैशाली, अंजू, उर्मिला, संतोषी, सुनीता, ज्ञानवती व प्रतिभा मौजूद रहीं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 