स्टेट हाईवे में बाइकों में भीषण टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर थाना ललपुरा के स्वासा-छानी गांव के बीच बुधवार की शाम बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है।
थाना कुरारा के झलोखर गांव निवासी 24 अनिल अहिरवार पुत्र स्व.शिवप्रसाद अपने साथी रिठारी गांव निवासी 25 वर्षीय फूल सिंह के साथ बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए मुस्करा के नवोदय महाविद्यालय गए हुए थे। परीक्षा देकर वापस लौटते समय फूल सिंह का बिवांर निवासी 10 वर्षीय भांजा हर्षित प्रजापति पुत्र राममिलन भी उनके साथ हो लिया। तीनों लोग बाइक से छानी और स्वासा गांव के बीच ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक रॉन्ग साइड आ पर गई और दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। सामने से आई बाइक में मौदहा कोतवाली के पाटनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अनिल यादव पुत्र जयपाल, 22 वर्षीय सचिन पुत्र राजबहादुर सिंह और 28 वर्षीय रंजीत यादव सवार थे। जिसमें से अनिल यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दोनों बाइकों में सवार पांचों लोग घायल हो गए। जिसमें अनिल अहिरवार और रंजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने अनिल यादव के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अनिल का शव देखकर परिजनों में चीखपुकार मच गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 