बोर्ड परीक्षाओं में न बरती जाए लापरवाही, नकलविहीन संपन्न कराएं परीक्षा : डीएम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग के साथ संपन्न कराई जाए, इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी समयबद्धता से पूरी कर ली जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने संबंधित परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, साफ सफाई, फर्नीचर, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं देख ली जाए। परीक्षा के दिन हड़बड़ी में कोई भी गलत पेपर नहीं खुलना चाहिए अन्यथा संबंधित पर एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पेपर खुलवाने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया कि उनके द्वारा परीक्षा मार्गदर्शिका का भली भांति अवलोकन कर उसके अनुसार सभी तैयारियां कर ली जाय। परीक्षा केंद्रों पर पावर बैकअप रखा जाए। पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाय। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त कक्ष निरीक्षकों की ट्रेनिंग भी करा दिया जाए। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का स्टडी मैटेरियल नहीं लगा होना चाहिए। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी आदि नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का ना तो अफवाह फैलने दे और ना ही अफवाह फैलाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओ के लिए कुल 41 केंद्र बनाए गए हैं जिन्हें 4 जोन एवं 11 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 41 केंद्र व्यवस्थापक एवं 41 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतम सिंह, समस्त एसडीएम व सीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 