हाईवे पर डंपर खराब होने से जाम से कराह उठा कस्बा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के मध्य से गुजरा नेशनल हाईवे अतिक्रमण से जूझ रहा है। हाईवे पर मुख्य बाजार में गिट्टी लदा डंपर खराब होने से दोपहर में भीषण जाम लग गया है। जिससे नरायनपुर से लेकर फैक्टरी एरिया तक करीब पांच किमी तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की सूचना पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और एक एक साइड़ को रोक और खोलकर आवागमन शुरू कराया। इसके बावजूद शाम तक कस्बा जाम के झाम से जूझता रहा।
मौजूदा समय में नगर के मध्य से गुजरे हाईवे पर अतिक्रमण ने लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है। अतिक्रमण के चलते आए दिन वाहनों के खराब होने से जाम की स्थित बन जाती है।
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 2:00 बजे कस्बे के मध्य नगर पंचायत कार्यालय के समीप कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा डंपर खराब हो गया। इसके खराब होने से नरायनपुर से लेकर ब्लॉक कार्यालय के आगे फैक्टरी एरिया तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की सूचना पाकर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों तरफ के वाहनों को हटवाकर लाइनअप करके वाहनों का आवागमन शुरू कराया। लेकिन शाम तक आवागमन सुचारू नहीं हो पाया। कस्बे के हाईवे पर जाम से कराह रहा था। हाईवे के जाम के कारण कस्बे का बांदा मार्ग भी जाम हो गया। जाम में हमीरपुर महोबा कानपुर बांदा चित्रकूट आदि जगहों को जाने वाली बसें भी फंसकर रह गई। पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने की कवायद में जुटा रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट