किसान के साथ हुई मारपीट, पीड़ित ने सीओ से की कार्रवाई मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। किसान के साथ की गई मारपीट को लेकर पीड़ित व गांव के तमाम ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना सुमेरपुर के कैथी गांव निवासी पीड़ित शाकिर समेत ग्रामीण वासुदेव, रामनरेश सिंह, प्रभाकर सिंह, रामनारायन सिंह, सतीश, कल्लू, कामता, मुलिया, फूल, सोनिया समेत तमाम लोगों ने सीओ सदर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 16 फरवरी को शाकिर अफने खेतों की रखवाली कर रहा था। उसी समय जनपद बांदा के जसपुरा थाना अंतर्गत कुटी अवारा गांव निवासी कुछ लोग आए और जबरन खेत में घुस गए तथा शाकिर ने जब मना किया तो विवाद करने लगे और मारपीट की तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित समेत ग्रामीणों ने सीओ सदर से मामले की जांचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 