सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के भौनिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
भौनिया गांव में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष बाबू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। वहीं अंधविश्वास,नशा मुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय की सहायक अध्यापक साधना सिंह, उदय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह यादव, पंधरी के कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय पंधरी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सहित गांव के बैजनाथ, प्रमोद कुमार पाल सहित अभिभावकगण मौजूद रहे। अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और मुक्तकंठ से प्रशंसा करके आशीर्वाद दिया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 