किडजी का वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों ने मचाया धमाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। वार्षिकोत्सव दर्पण 2025 के कार्यक्रम में किडजी स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने धमाल मचा दिया। यह कार्यक्रम नेयवेली एनयूपीपीएल टाउनशिप में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी घनश्याम मीना रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उपस्थित लोगों को मन मोह लिया।
लिटिल स्कालर किडजी के संस्थाक मेहेर कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम घनश्याम मीना, वापर प्लांट के सीईओ दुरई कुमार, एसपी डा.दीक्षा शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंग बिरंगी पोशाक में सजे धजे बच्चे जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही पूरे पंडाल तालियों को गूंज उठा। बच्चों के द्वारा लावनी, बालीबुड थीम, कालबेलिया डांस, जंगल थीम, महिला सम्मान पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। महिला सम्मान पर प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों व विद्यालय की कमेटी के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित निगम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर पूजा ओमर की देखरेख में हुआ। संचालन दीक्षा अग्रवाल व श्रद्धा द्विवेदी ने किया। इस मौके पर कोरियोग्राफर उमा परमार, आराधना निषाद, मान्या सचान, दीपिका परमार, गौरी गुप्ता, वैशाली, सिमरन, इसी, अनन्या, अंशिका पांडेय, श्रुति, सौम्या, खुशी सिंह व उदित तिवारी का योगदान रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 