बोर्ड परीक्षा में लगाए गए चार जोनल, 11 सेक्टर और 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई हैं। जो अपनी निगरानी में सकुशल बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराएंगे। साथ ही जिले के दो केंद्र अतिसंवेदनशील व तीन केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है। जहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के कुल 41 केंद्रों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। जिसमें कुल 30261 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चार जोनल, 11 सेक्टर व 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त में भी मजिस्ट्रेटों को रखा गया है। ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी केंद्रों के कक्ष निरीक्षकों की भी नियुक्तियां कर दी जाएंगी और शासन की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा।
जिले के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर एक नजर
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले में दो अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील श्रेणी में केंद्र रखे गए हैं। अतिसंवेदनशील श्रेणी में सरीला का शल्लेश्वर इंटर कालेज व किशनू बाबू शिवहरे इंटर कालेज रखा गया है। वहीं संवेदनशील श्रेणी में कुरारा का कंचनलाल सगुणा इंटर कालेज, रामनारायण दृढ़ोमर वैश्य विद्यालय कुरारा व मुंडेरा का मौनी बाबा इंटर कालेज शामिल है। इन सभी केंद्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
डीआइओएस कार्यालय में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम, पल पल की रहेगी खबर
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर दी गई है। जिसके माध्यम से हर केंद्र की पल पल की अपडेट ली जाएगी। डीआइओएस ने बताया कि जिले के सभी 41 केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम डीआइओएस कार्यालय में बनाया गया है। जहां पर एक क्लिक से सारी स्थिति के बारे में पता चल सकेगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 