सूर्य जैसा आचरण और अन्यों का मार्ग दर्शन यज्ञ ही है- आनंद पुरुषार्थी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिस प्रकार सूर्य के आगमन के पूर्व प्रातःकाल लालिमा आने लगती है। इसी प्रकार महापुरुषों का यश उनके आने के पूर्व पहुंच जाता है।
चन्दपुरवा बुजुर्ग में कार्यक्रम के दूसरे दिन आचार्य आनंद पुरुषार्थी ने कहा जैसे सूर्य अपनी धुरी नहीं छोड़ता, सूर्य कभी अपेक्षा नहीं रखता,सूर्य भेदभाव नहीं करता, छुट्टी नहीं लेता है। इसी प्रकार हम आर्यों को समाज सेवा में पूरी तरह तत्पर रहना चाहिए। बिना किसी अपेक्षा के संसार में आध्यात्मिक कार्यों का अनुष्ठान आर्यों को करते रहना चाहिए। सूर्य का प्रकाश जहां पड़ता है। वहां के रोगों का विनाश कर देता है। उन्होंने कहा यदि सच्चे आर्य है तो अपनी संतानों को भी उसको वेदों के प्रति निष्ठावान बनाना चाहिए । बरेली से आए पं.नेत्रपाल आर्य ने कहा कि ईश्वर वेद और देश भक्ति के भजन सुनाकर पूरी जनता जनार्दन को अपनी और आकृष्ट किया ।
आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक डॉ विवेक आर्य ने बताया कि नई पीढ़ी को अपनी अपनी संस्कृति से परिचित कराने के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम जिले के अनेक ग्रामों में रखा गया है। जिसका बड़ा सकारात्मक प्रभाव ग्रामीणों में देखने को मिला है । रामसेवक आर्य,प्रजा चक्षु,श्रीराम आर्य के बड़े मार्मिक भजन हुए। जिनका जनता ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम आर्य ने किया। व्यवस्था मैयादीन कुशवाहा व अनिल यादव ने की । कार्यक्रम में कल्लू प्रधान, रामस्वरूप, हरबंस सिंह, लक्ष्मी आर्य, गोविंद, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, शिव कुमार, श्याम सिंह, लखन लाल,अरविंद, जगदीश आदि मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 