जिले को मिलीं दो हाईटेक एंबुलेंस, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गेल इंडिया की ओर से मिली हाईटेक एंबुलेंस को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम समेत सीएमओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट से रवाना की गई इस हाईटेक एंबुलेंस के बारे में जिलाधिकारी ने मौजूद टीम से जानकारी ली। कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डा.गीतम सिंह ने बताया कि गेल इंडिया ने जिले को दो हाईटेक एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं। इनमें एक छानी सीएचसी व दूसरी राठ सीएचसी में तैनात रहेगी। जो गांव गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम करेगी। जिले में दूर दराज स्थित गांवों में छोटी मोटी बीमारियों का इलाज करने के लिए गेल इंडिया की तरफ से यह व्यवस्था की गई है। इस एंबुलेंस को शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन समेत अन्य उपकरणों से लैस किया गया है। यह एंबुलेंस गांव गांव जाकर स्वास्थ्य कैंप भी लगाएंगी और मरीजों को उपचार मुहैया कराएगी। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी तरह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से न जूझना पड़े। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, सीएमएस डा.एसपी गुप्ता, डा.अनिल कुमार मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 