घर के बाहर खेल रहे छात्र पर टूट कर गिरा हाइटेंशन तार, हालत गंभीर
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पत्योरा के मजरा मलिहाताला में हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर रास्ते में आ गिरा। इस घटना में घर के बाहर खेल रहा कक्षा तीन का छात्र बुरी तरह से झुलस गया। घटना आठ फरवरी की है। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
मलिहा ताला निवासी शिवपाल निषाद ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आठ फरवरी को सुबह 8:00 बजे उसका पुत्र निखिल कुमार (8) घर के बाहर रास्ते में खेल रहा था। अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के बाद कानपुर में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसकी जान बच सकी है। पीड़ित ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। विद्युत वितरण उपखंड के अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत को विद्युत सुरक्षा परिषद को भेज दिया गया है। जांच के बाद पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि इंसुलेटर खराब होने से घटना हुई थी। फिर भी मामले की जांच कर कर उचित कदम उठाया जाएगा ।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट