डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जिला अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को विभिन्न आइइसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करे और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए।फाइलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम बेहतर ढंग से आयोजित कर जनपद से फाइलेरिया का पूर्णतया उन्मूलन किया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कोटेदार, प्रधान का सहयोग लेते हुए लोगों को दवा का सेवन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाना खाने के बाद ही खाई जाती हैं अतः इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि फाइलेरिया के संबंध में स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाएं और नाटक, निबंध, रैली, प्रार्थना सभा आदि के माध्यम से बच्चों को कुष्ठ एवं फाइलेरिया रोग के संबंध में जागरूक करें। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके अंतर्गत सभी कार्यक्रम को अच्छे ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 