जिला जज के स्थानांतरण से अधिवक्ताओं में खुशी, बांटी मिठाई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मंगलवार को अधिवक्ता संघ सभागार में संघ के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं के बस्ते हटाने को लेकर किए गए आंदोलन के बाद जिला जज के स्थानांतरण होने पर खुशी व्यक्त की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।
इस मौके पर अधअयक्ष भगवान दास दीक्षित ने कहा कि अधिवक्ताओं का आंदोलन और उनकी मेहनत रंग लाई और वह कामयाब हुए और उच्च न्यायालय द्वारा जिला जज का अधिवक्ताओं की मांग पर शाहजहांपुर स्थानांतरण कर दिया गया। इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार सचान महामंत्री, ओमप्रकाश द्विवेदी, गोविंद राम द्विवेदी, रामसिंह राजपूत, देवेंद्र शुक्ला, जयकरण सिंह, राजेंद्रवीर सिंह चौहान, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, महेश प्रसाद गुप्ता, राकेश यादव, सत्यप्रकाश, अजय पांडेय, अजय शर्मा, अश्विनी प्रजापति, वीरेंद्र यादव, रघुपति प्रसाद शर्मा, शैलेंद्र सिंह परिहार, रविकरण सिंह, नीरज शर्मा, देवप्रसाद त्रिपाठी, धर्मेंद्र दत्त बाजपेई, ब्रह्म प्रकाश सिंह, फूल सिंह कुशवाहा तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 