धूमधाम से मनाया जाएगा यूपी दिवस व गणतंत्र दिवस, डीएम ने की बैठक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत परंपरागत तरीके से भव्यता के साथ मनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही 24 जनवरी को मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस को भी हर्षोल्लास के साथ मनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों में निर्धारित समय में ध्वजारोहण किया जाएगा, समस्त विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पूर्व नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में सफाई व कचरा निस्तारण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों का सम्मान तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें। पौधरोपण, नवजात बच्चियों एवं उनकी माताओं को फल, मिष्ठान, बेबी किट का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस में महापुरुषों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। इसके साथ ही 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारी को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा इसके लिए सभी विभाग पहले से ही सभी तैयारियां कर लें तथा इसके लिए जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व दिए गए हैं उसे अच्छे ढंग से निर्वहन करें। सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी/स्टाल का आयोजन भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों में कार्यरत अच्छा कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि का वितरण होगा। उत्तर प्रदेश दिवस का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री होंगे। इसस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 