यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक वालंटियर के साथ रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष जागरूकता अभियान
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर गोल कुआं ओवर ब्रिज ढाल के पास रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अधिकतर वाहन चालक रॉन्ग साइड वाहन चलाते हुए पाए गए। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ प्रभारी द्वारा लोगों को बड़ी शालीनता के साथ जागरूक किया गया। अभियान के दौरान कई पुलिसकर्मी और कई क्लर्क जो कलेक्ट्रेट और पुलिस ऑफिस में जॉब करते हैं। रॉन्ग साइड वाहन चलाते हुए। पाए गए, जिनको यातायात प्रभारी की टीम द्वारा वापस भेज कर सही दिशा में आने के लिए भेजा गया। और चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में अगर आप रॉन्ग साइड आएंगे तो आपके वाहनों का चालान कर दिया जाएगा। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि ओवर ब्रिज ढाल के पास रॉन्ग साइड चलने के कारण कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं। आज यहां लोगों को समझाया गया है। कल से चालान भी किए जाएंगे। अभियान के दौरान कई नाबालिक वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनके अभिभावकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की गई। इसके साथ कई ऐसे वाहन चालकों के भी चालान किए गए। जो ट्रैफिक वॉलिंटियर्स का कहना नहीं मान रहे थे। अभियान के दौरान कुल 18 वाहनों के चालान किए गए। आसपास के दुकानदारों द्वारा यातायात पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा जिस तरह से यातायात पुलिस काम कर रही है। इसी तरह से पुलिस के और भी लोग करेंगे तो निश्चित रूप से लोग हेलमेट भी धारण करेंगे और रॉन्ग साइड भी नहीं चलेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा कन्नौज में संविदा कर्मियों ने मानदेय और निष्कासन को लेकर उठाई आवाज, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी पी पाल ने किया खंडन
ई-रिक्शा पलटने से चालक सहित एक घायल, टी एस आई अरशद अली ने मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की
वरिष्ठ नागारिक समिति का प्रकाश शर्मा कों अध्यक्ष चुना गया
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद-कन्नौज द्वारा सम्पूर्ण कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया
नेहरू ने आरक्षण रोकने के लिए लिखी थी चिट्ठी- केशव प्रसाद मौर्या — डिप्टी सीएम ने कहा अब राहुल संविधान की किताब लेकर घूम रहे
देश को आजाद करने में नेताजी की अहम भूमिका 