नेहरू ने आरक्षण रोकने के लिए लिखी थी चिट्ठी- केशव प्रसाद मौर्या — डिप्टी सीएम ने कहा अब राहुल संविधान की किताब लेकर घूम रहे

कन्नौज। कन्नौज में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा देश को गुमराह किया और यूपी में पीडीए के नाम पर अखिलेश ने लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया। केशव प्रसाद बोले- आरक्षण लागू न करने के लिए जवाहर लाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी। उनकी चिट्ठी आज भी दस्तावेज के तौर पर मौजूद है। उन्हीं का परपोता अब संविधान की किताब लिए घूम रहा है। ये संविधान का सम्मान नहीं, बल्कि अपमान है। उन्होंने कहा 144 वर्ष बाद महाकुंभ पड़ा है। वहां 40 से 50 करोड़ लोग आ रहे हैं। सब हक्का-बक्का है कि वहां व्यवस्था कैसे हो रही है।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ये व्यवस्था बाबा साहब के संविधान की
बदौलत हो रही है। महाकुंभ को लेकर राहुल और अखिलेश रोज सवाल उठा रहे हैं। मैं पूछना चाहता कि 2013 में महाकुंभ हुआ था और तब अखिलेश की सत्ता थी यूपी में और उन्होंने महाकुंभ की बागडोर अपने चच्चा मोहम्मद आजम खां के हाथों में दे रखी थी। उस समय कितनी अव्यवस्था थी, मैं इसका वर्णन करना नहीं चाहता। लेकिन यदि इस बार महाकुंभ में यूपी का मंत्री परिषद डुबकी लगाएगा और फिर आप सवाल उठाओगे या दुष्प्रचार करोगे तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह से देश को कांग्रेस ने गुमराह किया, उसी तरह पीडीए के नाम पर अखिलेश यादव यूपी की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं, लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं। 2027 में सत्ताधीश बनने के लिए वे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा रहे हैं। लेकिन हम तो कहते हैं कि 2027 छोड़िए आपको 2047 तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली ।डिप्टी सीएम ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाकर विश्वगुरू बनने का और हम सब ये कर के रहेंगे। विश्व गुरू बनने के लिए हमने आत्मनिर्भरता हासिल की है। कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, छिबरामऊ विधायक अर्चना पण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र
राजपूत मौजूद रहे।
–इनसेट–
मंत्री ने सीओ को फटकारा
केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को बल्ली लगाकर रोकने के पुलिस ने प्रयास किए। जिसको लेकर हंगामा होने लगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने मीडिया कर्मियों को आने के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा तो उन्होंने अनसुना कर दिया। कार्यक्रम समापन के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया और ड्यूटी पर तैनात इटावा जिले के सैफई सीओ पहुप सिंह को फटकार लगाई। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी शांत खड़े रहे।