19 तमंचों के साथ सप्लायर गिरफ्तार –कारतूस, कैश और बाइक बरामद

–तमंचा बनाने वालों का नाम और
पता पुलिस को बताया
कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने एक तमंचा सप्लायर को चेकिंग के दौरान दबोच
लिया। उसके पास से 2 बैगों में तमंचे बरामद किए, जिन्हें बेचकर वह पैसे कमाता है। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने तमंचा बनाने वाले का नाम और पता भी बता दिया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। मामले का खुलासा एसपी ने किया। अवैध असलहा फैक्ट्री से कम दाम में तमंचा खरीदकर महंगे दाम में बेचने वाले सप्लायर को पुलिस टीमों ने दबोच लिया। बताया गया कि एसओजी प्रभारी कमल भाटी और सर्विलांस प्रभारी दीप सिंह की टीमों के साथ छिबरामऊ कोतवाल अजय अवस्थी बीती शाम संदिग्धों की तलाश में जीटी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक होटल के पास 2 बैग के साथ के बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीमों को देखकर वह ठिठक गया और भागने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने घेर कर उसे पकड़ लिया। युवा के पास से मिले दोनों बैग में 315 बोर के 19 तमंचे भरे हुए थे। तलाशी के दौरान 8 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस टीम ने उसके पास से 3500 रुपए और बाइक भी बरामद की। पूछताछ में युवक ने खुद का नाम लालाराम उर्फ पिंटू बताया, जोकि एटा जिले के फतेहपुर गांव का रहने वाला है।
–इनसेट–
दो बार पकड़ा जा चुका
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक एटा जिले के परौली गांव के रहने वाले सुनील शाक्य से कम दाम में तमंचे लेता है। जिसे वह कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा और कन्नौज आदि जिलों में बेचता है। पहले भी ये युवक दो बार अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ पकड़ा जा चुका है।