सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर यातायात पुलिस कर रही लोगों जागरूक

कन्नौज । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर सड़क सुरक्षा माह के तहत कन्नौज शहर के चौराहों एवं तिराहों पर पी ए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। वाहन चालकों को रोक-रोक कर ट्रैफिक वॉलिंटियर्स समझा रहे हैं। कि दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट धारण किए चलना कितना खतरनाक है। वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए बताया जा रहा है। सीट बेल्ट न लगाने से दुर्घटना होने पर चोट की गंभीरता किस तरह से खतरनाक हो जाती है। लोगों को कोहरे में गाड़ी किस तरह चलानी चाहिए? रॉन्ग साइड वाहन चलाना कितना खतरनाक होता है? दो पहिया वाहनों पर तीन लोगों के बैठने पर सड़क दुर्घटनाएं अधिक क्यों होती हैं? अधिकतर शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटनाएं क्यों होती है।ओवर स्पीडिंग से सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं तो होती ही है। मरने वालों की संख्या भी अधिक हो जाती है। इन सब नियमों के बारे में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स और यातायात प्रभारी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस मौके पर ऐसी वॉलिंटियर्स के साथ यातायात पुलिस के कई कर्मचारी मौजूद रहे।