स्वास्थ्य शिविर में 350 बच्चों का हुआ परीक्षण, सर्दी का बचाव रखने की दी सलाह
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। इमिलिया गांव के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पांच दिवसीय हेल्थ शिविर की शुरुआत शुक्रवार से हुई जिसमे पहले दिन 350 बच्चों का परीक्षण किया गया।
शुक्रवार को इमिलिया के संचालित राजकीय मॉडल इंटर कालेज में पांच दिवदीय बच्चों के हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर मानसी सिंह मनोरोग चिकित्सक हमीरपुर व विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर फूल अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद पहले दिन 350 बच्चों का परीक्षण किया गया,डॉक्टर प्रगति गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सभी बच्चों को व बालिकाओं को साफ सफाई रखने के विषय में विस्तार से बताया गया। सभी 350 बच्चों के आंखों की भी जांच की गई शिविर में सीएचसी मुस्करा के डॉक्टर अखंड ज्योति पांडेय नेत्र चिकित्सक,डॉ आरती डॉक्टर,शबाना,मुमताज मौके पर मौजूद रहे ।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                