भाकियू ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेतृत्व में शुक्रवार को तमाम किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर अपने समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
किसानों ने दिए गए ज्ञापन में कहा कि सिटी फारेस्ट चौराहे से चंदूपुर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाए तथा इसमें आने वाली सभी बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जाए। किसानों की फसलों को बेसहारा गोवंशियों व जंगली जानवरों से बचाया जाए। वन्यजीवों के द्वारा किसानों की बर्बाद हुए फसल के लिए फसल दुर्घटना बीमा में शामिल कर दुर्घटना बीमा दिया जाए। किसान दिवस कुरारा में न कर जिला मुख्यालय में कराया जाए। किसानों का कर्जा माफ किया जाए। बिजली विभाग का निजीकरण समाप्त किया जाए। सरकारी स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के इलाज के लिए बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। जनपद की सभी सहकारी समितियों में यूरिया खाद्य की उपलब्धता कराई जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष डा.भूपेंद्र सिंह भदौरिया, जयपाल साहू, रज्जू प्रसाद कुशवाहा, अझय कुमार, शिवनारायन मौजूद रहे।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                