सर्दी का कहर बरकरार, न्यूनतम तापमान छह डिग्री किया गया रिकार्ड
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सर्दी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को भी सारा दिन लोगों को सर्दी ने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। शहर की गलियों और चौराहों में सर्दी के कहर के चलते सन्नाटा छाया रहा। सारा दिन धूप न निकलने के कारण लोग अलाव के सामने बैठकर सर्दी से निजात पाते नजर आए।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी दिनों में भी इसी तरह से सर्दी अपना कहर बरपाने वाली है। रविवार को मौसम विभाग के द्वारा अधिकतम तापमान 13.02 डिग्री व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। सारा दिन लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो सके और रुक रुक कर सर्द हवाएं चलती रहीं। सारा दिन लोग अलाव या फिर रूम हीटर के सामने बैठकर सर्दी से निजात पाते नजर आए। वहीं फुटपाथी दुकानदार भी लकड़ी व पालीथिन आदि बीनकर आग जलाकर सर्दी से निजात पाते दिखाई दे रहे हैं। बीते कई दिनों से पड़ने वाली सर्दी लोगों को बेहाल किए हुए हैं। मासूम बच्चे व बुजुर्ग सर्दी का शिकार हो रहे हैं। जिन्हें दिखाने वालों की अस्पताल में भीड़ लग रही है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 