जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
गोण्डा, जनपद में धान क्रय वर्ष 2025-26 का शुभारंभ आज राजकीय धान क्रय केन्द्र हलधरमऊ से हुआ। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री एन.के. पाठक की उपस्थिति में केंद्र पर आए हुए किसानों का माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके पश्चात केंद्र पर उपस्थित किसानों से संवाद कर उनके सुझावों को जाना गया। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर उनकी उपज का क्रय किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुभारंभ के अवसर पर केंद्र पर किसानों से कुल 25 क्विंटल धान की खरीद की गई, जिससे धान क्रय सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद में स्थापित सभी धान क्रय केंद्रों पर धान क्रय कार्य पूर्ण पारदर्शिता और किसानों की सुविधा को प्राथमिकता में रखकर किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को नजदीकी क्रय केंद्र पर बेचें और क्रय केंद्रों पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए तथा तौल, भुगतान और बोरे की उपलब्धता की नियमित समीक्षा की जाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य विभाग के अधिकारी, लेखपाल, क्रय केंद्र प्रभारी तथा किसान उपस्थित रहे।
*राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज गोंडा*

जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया गया 