कल्याण सिंह की जयंती पर भाजपा नेता ने बांटे गर्म कपड़े
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता अमित कुमार सोनू ने मजदूरों के बच्चों को गर्म कपड़े और जूते बांटकर राम मंदिर आन्दोलन के मुख्य नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में गर्म कपड़े और जूते पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
भाजपा नेता अमित कुमार सोनू ने कहा कि राम भक्ति में शासन सत्ता का त्याग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े और दलितों के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। ऐसे में समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े मेहनतकश श्रमिकों के बच्चों के बीच उनकी जयंती मनाना सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर पुनीत गुप्ता मोनू, रावेन्द्र शिवहरे, रिज़वान हाशमी, लक्ष्य गुप्ता, विकास गुप्ता, कबीर कुमार, विनय गुप्ता, मिरय कुमार उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 