पत्नी सास को सजा दिलाने का वीडियो वायरल कर युवक ने खाई सल्फास, मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पत्नी एवं सास को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करके सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शनिवार के पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शाम 4:00 बजे शव गांव लाया गया। शव के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम मृतक का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के बड़े भाई ने तहरीर देने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
टेढ़ा गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू (35) की शादी छह वर्ष पूर्व पुखरायां निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। उनके एक पुत्र लकी (5),पुत्री गुड़िया छह माह की है। मृतक भाई संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को किसी बात से क्षुब्ध होकर मुस्कान पति को बगैर बताए घर से जेवर नगदी एवं बच्चों को लेकर दोपहर करीब 2:00 बजे घर से चली गई और रात करीब 8:00 बजे अपने मायके पुखरायां पहुंची।बताया कि शुक्रवार को सुबह राजेश की मुस्कान से फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद यह शिकायत लेकर थाने पहुंचा। लेकिन हलका इंचार्ज के न मिलने पर वह बगैर शिकायत किए वापस गांव लौट गया। दोपहर बाद इसने गांव के एक नलकूप में जाकर सल्फास खा ली और पति के साथ सास को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत की सूचना पाकर शनिवार को मुस्कान बच्चों के साथ ससुराल आ गई है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। शाम को गांव में इसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार गुप्ता ने ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 