उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों में डीएपी खाद आते ही समितियों में खाद लेने के लिए किसानों का रेला उमड़ पड़ा। कस्बे की सहकारी समितियों में खाद वितरण के लिए केंद्र प्रभारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर खाद का वितरण हो सका। शाम तक सभी समितियों में सोमवार को आई डीएपी खत्म हो चुकी थी। तमाम किसानों को खाद न मिलने पर घोर निराशा हुई है।
सोमवार को ब्लॉक की सभी सहकारी समितियों में 6100 बोरी डीएपी वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई थी। एक पखवाड़े बाद सहकारी समितियों में डीएपी आने की सूचना पाकर मंगलवार को समितियों में किसानों का रेला उमड़ पड़ा। किसानों की भीड़ देखकर केंद्र प्रभारियों को सभी जगहों पर पुलिस बुलानी पड़ी। केंद्र प्रभारियों के अनुसार सोमवार को आई खाद का वितरण शाम तक हो गया है। अब डीएपी कब आएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वही एडीसीओ सहकारिता सुरेश चंद्र का दावा है कि सभी समितियों में 70 फीसदी डीएपी वितरण के लिए मौजूद है। यह दावा किसानों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि सभी समितियों में खाद खत्म होने की सूचना किसानों को दी जा रही है।
खाद पानी से वंचित किसान उदयभान यादव, भूपेंद्र कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, रामदास, राम अवतार, संतराम आदि ने कहा कि वितरण में जमकर भेदभाव किया जाता है। लाइन में लगने वाले किसानों को महज दो बोरी का टोकन दिया जाता है जबकि पीछे की खिड़की से 10 से लेकर 20 बोरी के कूपन बांटे जाते हैं। इस पर अंकुश की जरूरत है। केंद्र प्रभारियों ने किसानों के आरोपी को निराधार बताया है।