उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में खोले गए धान खरीद केंद्र को खुले हुए चार दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक बोहनी नहीं हुई है। इन चार दिनों में महज तीन किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन धान लेकर केन्द्र नहीं आए हैं। सरकार ने बी ग्रेड के धान का मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल तथा ए ग्रेड धान का मूल्य 2320 रुपए रखा है जबकि बाजार भाव इस मूल्य से अधिक है। इससे किसान सरकारी केंद्र की तरफ नहीं आ रहा है। इस केंद्र का लक्ष्य 2000 कुंतल रखा गया है।
नवीन गल्ला मंडी में विपणन शाखा का खरीद केंद्र खोला गया है। इस केंद्र को खुले चार दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक बोहनी नहीं हुई है। केंद्र प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि अभी तक तीन किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन अभी तक धान लेकर नहीं आए हैं।
वहीं किसान सौरभ सिंह, परशुराम यादव, मानसिंह भदौरिया, गोपी सिंह द्विवेदी, राजेंद्र यादव आदि ने बताया कि सरकारी दर बहुत कम है। इससे लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है जबकि बाजार रेट इससे कहीं ज्यादा है। बी ग्रेड का धान बाजार में 3000 रुपए प्रति कुंतल तथा ए ग्रेड का धान 4500 से लेकर 5000 रुपये कुंतल बिक रहा है। इससे किसान सरकारी केंद्र के बजाय बाजार की ओर रुख करता है।