निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक की मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती प्रीति राजपूत ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन के के श्रीवास्तव ए आर पी ने किया इस संगोष्ठी में ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर के बारे में विस्तार से अमित गुप्ता ए आर पी ने चर्चा की ।शारदा ऐप के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्नांकन, नामांकन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में के के श्रीवास्तव ए आर पी ने जानकारी प्रदान की ।दीक्षा एप का कक्षा शिक्षण में क्यूआर कोड के माध्यम से प्रयोग कर वीडियो दिखाए जाने व ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने के बारे में वेद प्रकाश ए आर पी ने बताया अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग नियमित करने की जानकारी संदीप श्रीवास्तव ए आर पी ने जानकारी प्रदान की ।जिला टीम से SRG अभिलाष तिवारी एवं लोकेश पाल ने एस एम सी सदस्यों के कार्य दायित्व व विद्यालय में नियमित मासिक बैठकों के आयोजन के बारे में प्रेरित किया ।ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत ने आए हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों ,पत्रकार बंधुओ अध्यापक को का विशेष आभार व्यक्त किया व सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने की अपील की वर्तमान में जनपद जालौन में निपुण विद्यालय की श्रेणी में ब्लॉक का स्थान प्रथम है इसकी जानकारी प्रदान की ।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे कार्यक्रम में आए हुए समस्त ग्राम प्रधान, एस एम सी अध्यक्ष का माल्यार्पण व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखें आए हुए सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी इस संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मौके पर के के श्रीवास्तव ,अमित गुप्ता ,वेद प्रकाश ,संदीप श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार ,राकेश निरंजन ,राजकुमार सिंह यादव राघवेंद्र निरंजन,पवन प्रजापति ममता निरंजन ,सुबोध सिंह, भूरी देवी ,गायत्री गौतम ,रमाकांत द्विवेदी ,शैलेंद्र निरंजन ,अखिलेश रजक मनीष समाधियां ,कृष्ण कुमार ओम प्रकाश दीक्षित, जयप्रकाश नरवरिया, गौरीशंकर रूबी सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता ,संजीव सोनकिया ,कुंज बिहारी ,अजय कुमार ,लोकेश पाल , अभिलाष तिवारी, ब्रह्मानंद राजपूत ,नीरज कुमार ,प्रवीण विश्वकर्मा ,आलोक कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक एवं बीआर सी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा धन्यवाद