जालौन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्तुत हुई 21 शिकायतें
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी(जालौन)
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकरी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 21 शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें मौके पर एक भी मामला नहीं निपट सका।
तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। अशरफ खान ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि कालपी के वार्ड नंबर 11 राम चबूतरा कुआं के पास 5 महीने से हैंडपंप खराब पड़ा है जिसे सुधारा जाये ।दीपक कुमार निवासी बबीना ने खेती की जमीन के पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र सोपा। नवीन कुमार निवासी मोहल्ला राम चबूतरा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वर्ष 2020 में आवेदन किया था लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा नहीं मिली है। विजय सिंह निवासी ग्राम इटोरा ने अपनी पुत्री को सुमंगल योजना में शामिल करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कालका पुत्र कामता निवासी ग्राम बड़ा गांव ने पिता का मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन किया। योगेश प्रजापति निवासी ग्राम बबीना ने सीसी सड़क में अवैध अतिक्रमण की शिकायत की, शिवम शुक्ला तथा राहुल शुक्ला निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर कालपी ने मकान में अनाधिकृत कब्जा करने वालों की शिकायत की। इस मौके पर
नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह,नगर पालिका के लिपिक रमेश सिंह यादव, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, नगर शिक्षा लिपिक वृजभूषण तिवारी,, विद्युत उपखंड अधिकारी, राज, मंडी सचिव आनंद कुमार, मंडी समिति कदौरा के सचिव नितिन गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकीय कर्मचारी संजय दीक्षित, कालपी, आटा, कदौरा, चुर्खी के थानेदारों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।