उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली है। लोग बर्तनों के साथ सोना-चांदी की भी खूब खरीदारी की हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने आकर्षक ऑफर निकाले हैं।
धनतेरस में सजाई गई दुकानों में जैसे ही ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हुई वैसे ही दुकानदारों के चेहरों में खुशी छाने लगी। सुबह से लेकर देररात तक ग्राहकों का अलग अलग दुकानों में तांता लगा रहा। कोई सोने चांदी के आभूषण खरीदता नजर आया तो कोई चांदी के गणेश लक्ष्मी की खरीदारी करता दिखा। इसके साथ ही लोगों ने बर्तन, मिट्टी के दीये, गणेश लक्ष्मी, झाड़ू समेत अन्य सामान की खरीदारी की। सारा दिन ग्राहकों से पूरा बाजार पटा नजर आया। हमीरपुर के सुभाष बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा।