उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । सम्मानजनक अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली हमीरपुर के बेटी अलीशा को बीते दिन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित 29वें दीक्षा समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। हमीरपुर की बेटी को मिले इस सम्मान से जहां पूरे कालेज में खुशी का माहौल है। वहीं बेटी के स्वजन समेत जिले के लोगों में भी खुशी छाई हुई है।
बुधवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के गांधी आडीटोरियम में 29वां दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं। इस मौके पर उन्होंने बुंदेलखंड के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसी क्रम में कस्बा सुमेरपुर के युग चेतना महाविद्यालय में पढ़ने वाली समाजसेवी जलीस खान के बेटी अलीशा खान को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीबीए व बीबीए आनर्स परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कांस्य पदक के साथ डिग्री व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर अलीशा के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्यपाल ने अलीशा की पीठ थपथपाकर इसी तरह से आगे भी पढ़ाई करते रहने की नसीहत दी। इस मौके पर कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय, डा.जी.सतीश रेड्डी अध्यक्ष एरोनाटिकल सोसाइटी आफ इंडिया, अध्यक्ष डा.आरडीओ रक्षा सलाहकार रक्षामंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री रजनी तिवारी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बेटी की इस कामयाबी से जहां घर में खुशी का माहौल है। वहीं कालेज के छात्र छात्राओं ने भी अलीशा को बधाई दी है और जिले में भी खुशी की लहर छाई हुई है।