डीएम ने छात्र छात्राओं को मतदाता व मतदान की दी जानकारी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । जिलाधिकारी द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को मतदान की महत्ता एवं मतदाता के रूप में स्वयं एवं अपने परिवारीजनों को पंजीकरण कराने पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्ऐश दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विद्यालय अपने यहां मतदाता पंजीकरण कक्ष की स्थापना जरूर करें एवं यदि कोई छात्र/छात्रा आवेदन करना चाहता है तो आनलाइन माध्यम से आवेदन अपने विद्यालय में ही करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी व एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव ने छात्र/छात्राओं को बताया कि वह फार्म-6 के माध्यम से अपना एवं अपने परिवारीजनों के नाम परिवर्धित, फार्म-7 के माध्यम से अपमार्जन एवं फार्म-8 के माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। समस्त छात्र/छात्राओं को बताया गया कि वह यदि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो अपना नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से दर्ज कराएं। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के द्वारा गीत के माध्यम से मतदान की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, तहसीलदार सदर रविंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।