संजीव बालियान ने किया बड़ौत में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव 2025 का शुभारम्भ

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बड़ौत नगर के श्री दिगम्बर जैन कॉलेज पाण्डुक शिला मैदान, बी फील्ड़ में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट प्रसाद वितरण महोत्सव 2025 बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर संजीव बालियान द्वारा फीता काटकर किया गया। समारोह गौरव के रूप में नगर पालिका परिषद बड़ौत के पूर्व अध्यक्ष अमित राणा ने शिरकत की। महोत्सव के आयोजक सत्य नारायण मंदिर, मंड़ी कमेटी घनश्याम गंज बड़ौत के पदाधिकारियों द्वारा समारोह में आये अतिथियों को पटका, फूलमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त गोवर्धन पूजा, अन्नकूट व छप्पन भोग प्रसाद वितरण व गोवर्धन लीला का प्रारम्भ हुआ। गोवर्धन महाराज की गोबर से बनी 51 फुट की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। श्री धाम वृंदावन से आयी ब्रज रस रसिक खुशबु राधा जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समस्त कार्यक्रम का यूटयूब पर लाईव प्रसारण किया गया। अन्नकूट प्रसाद वितरक एड़वोकेट डाक्टर आकाश बंसल व रिचा बंसल व प्रसाद वितरण व्यवस्था श्री चुलकाना धाम सेवा समिति बड़ौत की ओर से की गयी। नमनकर्ता विनोद कुमार बिजली वाले रहे। सत्य नारायण मंदिर, मंड़ी कमेटी घनश्याम गंज बड़ौत के अध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग प्रधान जी लुहारी वाले, महामंत्री एड़वोकेट डाक्टर आकाश बंसल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महेश्वरी मारवाड़ी, कार्यक्रम संयोजक सुनील मित्तल भट्टे वाले, व्यापार मंड़ल बड़ौत के अध्यक्ष मुदित जैन आदि ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए संरक्षकगण नगीन चन्द गर्ग प्रधान जी, प्रेमचन्द कुच्छल, हरीशमोहन अग्रवाल सर्राफ, सुभाष चन्द गुप्ता भड़ल वाले, रामअवतार गुप्ता छपरौली वाले, युगल किशोर गर्ग लुहारी वाले, योगेश मोहन अग्रवाल सर्राफ, प्रमोद गुप्ता छपरौली वाले, संदीप गर्ग उर्फ टीटू प्रधान लुहारी वालों, समारोह में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों व समारोह में आने वाले अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। समस्त समारोह पंड़ित अनिल गोविन्द शास्त्री के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, नीरज शर्मा भाजपा नेता, संजय गर्ग, संजय गोयल बेस्टो वाले, अरूण तोमर उर्फ बॉबी, हर्ष आर्य बड़ौत नगर व आस-पास क्षेत्रों के हजारों लोग उपस्थित थे।