हमीरपुर : संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालयों/सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद व जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें सभी लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम को सुना और देखा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष व चेयरमैन के द्वारा कार्यक्रम के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन 507 के सापेक्ष पात्र 472 छात्रों के खातो में सोमवार को धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेश गुप्ता समेत संस्कृत विद्यालयो के छात्र एवं प्राचार्य व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।